भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां लाडली बहना महासम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। CM रतलाम शहर में 4 घंटे तक रहकर अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रतलाम शहर के बहुप्रतीक्षित गोल्ड कॉम्प्लेक्स, दो सिटी फोरलेन के भूमि पूजन के साथ मुख्यमंत्री यहां 1374 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। बता दें कि शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को आवास अधिकार पत्र का भी वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज विद्वानों से चर्चा कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर शाम 4 बजे भोपाल चले जाएंगे। सीएम शिवराज के दौरे के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सीएम के काफिले के दौरान शहर के इन मार्गों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान ये रास्ते रहेंगे बंद
पलसोड़ा फंटा से बंजली एयर स्ट्रीप की तरफ वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध रहेगा। इधर जाने वाले वाहन डोसी गांव, जावरा अंडरब्रिज, दिलबहार चौराहे वाले रास्ते का प्रयोग कर सकेंगे।
सेजावता बायपास से बंजली फंटे की तरफ वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन डोसी गांव, जावरा अंडरब्रिज, दिलबहार चौराहे से होकर निकल पाएंगे।
सागोद रोड से कस्तूरबा नगर और राम मंदिर की तरफ आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
शहर सराय से सैलाना बस स्टैंड होकर आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
लोकेंद्र टॉकीज से सैलाना बस स्टैंड होकर आने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। ये वाहन लोकेंद्र टॉकीज से जेल रोड पर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
लोकेंद्र टॉकीज से दो बत्ती आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
नगर निगम तिराहे से छत्रीपुल होकर आने वाले वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। ये वाहन हाथीखाना वाले मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे।
महू बस स्टैंड से फव्वारा चौक की ओर वाले वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे।