Thursday, September 19, 2024

MP Corona Update: रविवार को आए थे कोरोना के 32 नए मामले, जानिए प्रदेश की साप्ताहिक कोविड पॉजिटिविटी दर

भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के 32 नए मामले सामने आए थे। बता दें कि सबसे ज्यादा भोपाल में 9 नए संक्रमित मिले हैं। स्टेट कोविड हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3, ग्वालियर, पन्ना-सतना, रायसेन में 2-2, दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में 63 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। इससे पहले भी शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 32 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के अनुसार 9 अप्रैल यानी कल प्रदेश के सभी जिलों से 582 कोरोना नमूनों की जांच हुई थी।

भोपाल में शनिवार को 53 मरीजों को मिली छुट्टी

इसी के साथ शनिवार को एक ही दिन में भोपाल में 53 मरीजों को छुट्टी दी गई थी। वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 69 है। इससे पहले शनिवार को 16 नए मामले सामने आए थे जिमसें एक्टिव केस की संख्या 113 थी। इस दिन भोपाल में सिर्फ 2 ही मरीजों को डिस्चार्स किया गया था।

साप्ताहिक कोविड पॉजिटिविटी रेट

बता दें कि प्रदेश की अलग-अलग लैब्स में रविवार को कोरोना के 582 नमूनों की जांच की गई थी। इस दिन कोविड पॉजिटिविटी दर 5.6 थी। इससे पहले सोमवार को 1.7, मंगलवार को 2.4, बुधवार को 2.8, गुरुवार को 3.4, शुक्रवार को 3.5 और शनिवार को 6.5 थी। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड बुलेटिन रिपोर्ट में की गई है।

Latest news
Related news