Friday, September 20, 2024

MP News: पीएम मोदी का आज तीसरा रीवा दौरा, 7,853 करोड़ की परियोजना का करेंगे शुभारंभ

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वह रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्य कार्यक्रम SAF ग्राउंड पर शुरू होगा। मोदी यहां 1700 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 7,853 करोड़ के कार्यों को शुरू करेंगे। बता दें कि रीवा में पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा है। इससे पहले वह मई 2014 में लोकसभा चुनाव के समय और दूसरी बार नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए आए हुए थे।

पीएम करीब 12 बजे पहुंचेंगे मुख्य कार्यक्रम स्थल

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 24 अप्रैल की सुबह यानी आज करीब 11.30 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। सबसे पहले वे विकास प्रदर्शनी का नजारा देखेंगे। फिर वे करीब 12 बजे मंच से भाषण देंगे। दोपहर 12.10 बजे पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय, एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराएंगे। 4 समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वर्चुअली रीवा-इतवारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 1 करोड़ 25 लाख व्यक्ति को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान करेंगे। दोपहर 12.32 बजे से सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

7,573 करोड़ रुपए के कार्यों का होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के 7,573 करोड़ रुपए के कार्यों की नींव रखेंगे। इसमें रीवा बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना, टमस समूह जल प्रदाय योजना, सतना बाणसागर-2 समूह जल प्रदाय योजना, सीधी बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना और गुलाब सागर समूह जल प्रदाय योजना शामिल हैं। भूमिहीनों को पट्टा वितरण भी किया जाएगा।

Latest news
Related news