Friday, September 20, 2024

MP Corona Update: 24 घंटे में सामने आए नए 39 कोरोना केस, संक्रमितों की नहीं हुई मृत्यु

भोपाल। देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता बढ़ती जा रही हैं। पूरी तरह से कोरोना फ्री हो चुके मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में इसकी रफ्तार तेज है।

24 घंटे में आये 39 नए केस

बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 39 सक्रिय मरीज सामने आए है। जिसके बाद से प्रदेश में अब कुल 364 पॉजिटिव केस हो गए है। भोपाल में 120, ग्वालियर में 44, इंदौर में 55, जबलपुर में 48, राजगढ़ में 35, सागर में 16, सिवनी में 14, सतना में 2, उज्जैन में 4 और अगर मालवा में 4 सक्रिय मरीज की पुष्टि हुई है। वही पॉजिटिविटी रेट 12 से घटकर 6 प्रतिशत हो गया है।

संक्रमितों की नहीं हुई मृत्यु

आपको बता दें कि सोमवार को संक्रमितों के आंकड़े से थोड़ी राहत मिली है और आंकड़ा कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे डर की स्थिति भी पैदा हो रही है। ऐसे में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

Latest news
Related news