Thursday, September 19, 2024

MP Board: 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित,बेटियों ने मारी बाजी

भोपाल: आज 5वीं और 8 वीं बोर्ड के परीक्षा की परिणाम घोषित हो गए हैं । परिणाम की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार ने की। शिक्षा नीति में बदलाव के बाद इस बार बोर्ड पैटर्न के आधार पर परीक्षाएं कराई गईं थीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परिणामों के मुताबिक पांचवी की परीक्षा में 82.27% विद्यार्थी पास हुए हैं और 8वीं की परीक्षाओं में 76.09% विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई ।

शिक्षामंत्री ने की घोषणा

5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार शिक्षा नीति के तहत नहीं, बल्कि ग्रेडिंग के हिसाब से बच्चों को स्थान दिया जाएगा। आपको बता दे कि इन परीक्षाओं में कुल 22 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।

पांचवी में 82. 27% और 8 वीं में 76.09% पास हुए

पांचवी की परीक्षा में 82.27% विद्यार्थी पास हुए हैं जिसमे से सरकारी स्कूलों के 84.34% बच्चे पास हुए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल के 79.07% बच्चे पास हुए है। आपको बता दें कि इस साल पांचवी के परीक्षा परिणामों में गिरावट आई है। पिछली बार जहां 90 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए तो वहीं इस बार कुल 84 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके हैं। आपको बता दे कि सरकारी स्कूल के परिणाम प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहे।

आठवी की परीक्षा में 76.09% प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। जिनमें सरकारी स्कूलों के 76.38% बच्चे पास हुए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल के 75.78% बच्चे पास हुए हैं। इस बार शिक्षा का अधिकार अधिनियम में हुए संशोधन के बाद कक्षा 5वीं और 8वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड पैटर्न वार्षिक परीक्षा को आयोजित किया गया।

Latest news
Related news