Friday, September 20, 2024

MP Board: 10वीं और 12 वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का दिन घोषित, जानें कब होगी परीक्षा

भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के दिन की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सप्लीमेंट्री परीक्षा के टाइम टेबल, फीस और आवेदन के बारे में जानकारी भी दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार 31 मई से छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के फॉर्म भरे जाने शुरू हो जाएंगे।

25 मई को जारी हुए थे रिजल्ट

बता दें की 25 मई को यर सेकेंड्री और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हुए थे। इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठे थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के जारी परिणाम के अनुसार 10th में 63.29 फीसदी और 12th में आधे यानि 55.28 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 82335 छात्र सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

17 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक होंगे। परीक्षा का समय सुबह 9 से लेकर 12 बजे तक है।वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा 18 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षा भी सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगा।

Latest news
Related news