Sunday, November 10, 2024

MP Weather Update: प्रदेश में हुआ मानसून का प्रवेश, इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का अलर्ट देखने को मिल रहा है. जिस कारण मौसम विभाग ने आज राजधानी ग्वालियर, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.

आज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में मानसून का प्रवेश हो गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होते हुए देखी गई है. विभाग ने आज भी भारी बारिश के साथ ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिया है. आज बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर और दतिया जिले में भारी बारिश की संभावना है.

3-4 दिन बाद अधिक बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित शहडोल, मंडला, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन और देवास के अलावा कई जिलों में भारी बारिश की स्थितियां देखी गई थी. जिस वजह से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. आने वाले 3-4 दिन में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से रेनफॉल की एक्टिविटी बढ़ जाएगी.

Latest news
Related news