Friday, September 20, 2024

MP News: वंदे भारत ट्रेन में आग लगने के बाद सभी यात्रियों को निकाला सुरक्षित, जांच के बाद होगी रवाना

Bhopal. भोपाल से नई दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन के साथ सोमवार यानी आज बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन जब बीना रेलवे स्टेशन के पास थी, तब ट्रेन में आग लग गई जिसकी वजह से अफरातफरी का माहौल बन गया. ट्रेन को रोककर यात्रियों को बीच में ही उतारना पड़ा और फिर आग बुझाने का काम किया गया.

कैसे लगी थी आग?

रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी. ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 बजे रवाना हुई. घटना बीना से पहले हुई. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के अनुसार आग बैटरी से लगी. आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को रोक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है.

जांच के बाद ट्रेन होगी रवाना

ट्रेन में आग लगने के बाद अधिकारी मौके पर मौजूद है और जल्द ही जांच के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार आग सिर्फ बैटरी बॉक्स में लगी थी. जिसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Latest news
Related news