Thursday, September 19, 2024

MP Election: दिग्विजय का बीजेपी पर हमला बोले बीजेपी राजनीति नहीं व्यवसाय करती है।

भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनावों की मतगणना से पहले मध्य प्रदेश में राजनीति गरमा गई है। यही कारण है कि अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एमपी में कल होने वाली मतगणना से पहले बड़ा दावा किया है. इसके अलावा उन्होंने सिंधिया को लेकर बड़ी बात भी कही है।

ज्योतिरादित्य सिधिंया पर साधा निशाना

चुनावों के बीच पार्टिंयो में बयान बाजी का दौर जारी है। नेता एक दूसरे पर जमकर हमला करते देखे जा रहे है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की मतगणना को लेकर ज्योतिरादित्य पर हमला करते हुए कहा वह गद्दार नेता थे, वह चले गए। अब हमारे पास कोई सिंधिया नेता नहीं बचा। भाजपा व्यवसाय करती है, राजनीति थोड़ी करती है। उन्होंने दावा किया की कांग्रेस 130 सीटों से अधिक सीटें जीत रही है। उन्होंने आगे कहा- कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं।

कमलनाथ के लगे पोस्टर

बता दें, कल होने वाली मतगणना से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस काफी आत्मविश्वास में नजर आ रही है। यही कारण है कि राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को प्रदेश का नया सीएम बताते हुए पोस्टर लगाए हैं। कमलनाथ ने वीडियो साझा कर कहा बीजेपी इस चुनाव में बुरी तरह हार रही है। यही वजह ये Exit poll का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। प्रदेश के सामने कल इनकी हकीकत सामने आ जाएगी।

3 दिसबर को आएंगे नतीजे

गौरतलब है, एमपी विधानसभा चुनाव 3 दिसंबर यानी कल जारी होंगे, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि एमपी की सत्ता की चाबी किस पार्टी को मिलने जा रही है। रिजल्ट से पहले बीजेपी खासा उत्साहित नजर आ रही है। हालांकि बीजेपी के कई नेताओं की परिणाम से पहले धड़कने बढ़ी हुई हैं। नरोत्तम मिश्रा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर जैसे दिग्गज नेता ईश्वर की शरण में नजर आए और पूजा करते हुए दिखे हैं।

Latest news
Related news