Thursday, September 19, 2024

MP Election Result: प्रदेश की हॉट सीटों के क्या रहें नतीजे, कई बड़े चेहरे को मिली हार

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत के साथ 163 सीटें जीत ली है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को मात्र 66 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। कई दिग्गज नेताओं ने बड़ी जीत हासिल की तो कई बड़े चेहरे को हार का मुंह देखना पड़ा। आइये डालते हैं प्रदेश की हॉट सीट पर निगाहें-

हॉट सीटों का हाल

  • बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान जीते
  • छिंदवाड़ा से कमलनाथ जीते
  • दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर जीते
  • इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय जीते
  • दतिया से नरोत्तम मिश्रा हारे
  • नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल जीते
  • सतना से गणेश सिंह हारे
  • सीधी से रीति पाठक जीती
  • लहार से गोविंद सिंह हारे
  • राउ से जीतू पटवारी हारे

बीजेपी को मिले दो करोड़ से अधिक वोट

वहीं चुनाव से पहले बीजेपी ने 51 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करने का लक्ष्य रखा था। 163 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को दो करोड़ से अधिक वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस को इसके मुकाबले 35 लाख से कम वोट मिले। बीजेपी को दो करोड़ 11 लाख 8 हजार 771 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 1 करोड़ 75 लाख 64 हज़ार 353 वोट आये।

Latest news
Related news