Sunday, November 10, 2024

MP News: मामा-मामा बोलकर रो पड़े कार्यकर्ता, नए CM मोहन यादव को छोड़कर शिवराज को घेरकर खड़ी हुई जनता

भोपाल। मध्यप्रदेश को नया मुख्यमंत्री मोहन यादव के रूप में मिल गया है। लेकिन मध्यप्रदेश की जनता के मन में आज भी शिवराज सिंह चौहान बसे हुए हैं। बहनों का इमोशनल वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे शिवराज सिंह चौहान उन्हें गले लगाते दिख रहे हैं वही दूसरी तरफ एक और नजारा देखने को मिला मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में। शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के तुरंत बाद जैसे ही शिवराज सिंह चौहान बाहर निकले, वैसे ही भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं, युवा नेताओं और आम जनता द्वारा उनको घेर लिया गया था।

मामा- मामा कहकर रोने लगे

बता दें, उमड़ी भीड़ मामा- मामा कह रोने लगी। शिवराज सिंह चौहान के चारों ओर सिर्फ लोगों का हुजुम था। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था और हर कोई उनको छूना चाह रहा था। शिवराज सिंह चौहान ने भी जितना संभव हुआ, उतने लोगों से हाथ मिलाया, गले लगाया और सीने से लगाया। लेकिन लोगों का हुजुम इतना था कि शिवराज सिंह चौहान को सुरक्षाकर्मियों ने कार में बैठाया।

लोगों ने कहा- मामा आप हमे छोड़ कर जा रहे है

कई युवा नेता शिवराज सिंह चौहान से कहने लहे हम अनाथ हो जाएंगे। आपहमे छोड़ कर जा रहे है। ये सब सुनकर शिवराज सिंह चौहान भावुक नजर आए और जैसे-तैसे अपने आंखों से आंसू बहने से रोकने लगे। पूरा माहौल इतना भावुक था कि जिसने भी शिवराज सिंह चौहान की ओर देखा, उसके आंसू बह निकले। शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का आलम ये था कि लोग सीएम मोहन यादव को छोड़कर शिवराज सिंह चौहान को घेरकर खड़े हो गए थे। उनकी ओर अनकही आशाओं के साथ देख रहे थे।

शिवराज ने बॉडी लैग्वेंज से दिया जवाब

शिवराज सिंह चौहान ये सबकुछ शांत होकर सुन रहे थे और अपनी बॉडी लैग्वेंज से ही बिना कुछ बोले लोगों के अनकहे सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे थे। वहीं नए सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी का पूरा आलाकमान साथ खड़ा दिख रहा था। एक तरफ जमीन पर शिवराज थे और उनके समर्थक व कार्यकर्ता तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान थे अपने नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सीधे राजभवन पहुंचे। चर्चाएं हो रही थी कि मंत्रीमंडल को लेकर भी बातचीत हो रही है। लेकिन पूर्व सीएम इस पूरी चर्चा और बैठक से दूर नजर आए ।

Latest news
Related news