भोपाल। रेलवे ने सहायक लोको पायलट के 238 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 मई 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यह रिक्तियां उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जारी की गई है। बता दें कि इनमें सामान्य वर्ग के लिए 120, ओबीसी के लिए 36, एसटी के लिए 18 और एससी के लिए 36 सीटें हैं।
क्या है क्राइटेरिया?
10वीं पास होना बेहद जरुरी है। साथ ही फिटर आदि ट्रेड में ITI से मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए।
कैंडिडेट्स की उम्र 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए आयु 45 साल और एससी व एसटी के लिए 47 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन सीबीटी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए कॉल किया जाएगा।
आवेदन प्रोसेस
ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर विजिट करें।
फिर GDCE ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक कीजिए।
अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर दीजिए।
मेल आईडी, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर दीजिए।
अब आवेदन का आरंभ करें और मांगी गई जानकारी फील कीजिए।
सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर जमा कर दीजिए।