भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में ऐलान किया था कि मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए 1 साल में सिर्फ एक बार फीस जमा करनी होगी। हर परीक्षा के लिए बार-बार फीस नहीं देनी पड़ेगी।
परीक्षा फीस से जुड़ी जरुरी बातें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर में एक बार फीस भरने के बाद पूरे साल कितनी भी परीक्षाएं दी जा सकती हैं।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल में एक बार फीस भरने के बाद आप पूरे साल कितनी भी परीक्षाएं अटेंड कर सकते हैं।
परीक्षा फीस नहीं देनी पड़ेगी लेकिन एमपी ऑनलाइन की फीस जमा करनी होगी।
एमपी ऑनलाइन के जरिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा में हर बार फीस जमा करनी होगी।
मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत संचालित होने वाली किसी भी अन्य संस्था द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में हर बार परीक्षा फीस अदा करनी पड़ेगी।
आउटसोर्स भर्ती में इंटरव्यू के लिए जो 10000 रूपए नगद फीस लगती है, जिसकी रसीद भी प्राप्त नहीं होती है, उसमें भी कोई कटौती नहीं हुई है।
कितनी जमा करनी होगी वन टाइम फीस?
बता दें कि यह पॉलिसी सिर्फ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर और मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के लिए बनाई गई है। अभी यह भी निर्धारित नहीं हुआ है कि वन टाइम फीस कितनी जमा करनी होगी। इस बात की पूरी संभावना है कि वन टाइम फीस की राशि इतनी अधिक हो सकती है कि कैंडिडेट इस योजना को निरस्त करने और हर परीक्षा के लिए फीस देने हेतु आंदोलन करने पर उतर आए।