Sunday, November 10, 2024

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘नाइट कल्चर’ के नाम पर युवा कर रहे नशाखोरी

इंदौर: इंदौर शहर में बढ़ रहें नाईट कल्चर को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा की नाईट कल्चर की आड़ में युवा नशाखोरी कर रहें है। दरअसल आज कैलाश विजयवर्गीय आपदा प्रबंधन पर एक बैठक कर रहे थे। इस दौरान अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। पटेल नगर हादसे के बाद यह एक महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है।

नाइट कल्चर की मूल्यांकन की जरूरत

अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर में नाइट कल्चर बहुत पहले से है। इंदौर का सर्राफा बाजार पहले भी एक बजे तक चलता था वो भी एक नाइट कल्चर था। लेकिन आज कल युवा नाइट कल्चर के नाम पर नशाखोरी कर रहें हैं। इसलिए नाइट कल्चर के नाम पर जो नशाखोरी हो रही है उसे रोकने की जरुरत है। ये हमारे युवाओं को ख़राब कर रहा है। इस विषय पर प्रसाशन से रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस से भी इस मामले पर बात हुई है, पुलिस प्लान बना रही है इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा।

Latest news
Related news