Thursday, November 14, 2024

MP News: पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ जाएंगे इतने किसान, चुनाव से पहले वोटों को साधने की कवायत शुरू

भोपाल। मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए किसानों के बड़े वोटों को साधने की कवायद शुरू होती नजर आ रही है। प्रदेश में फरवरी 2024 तक 15 लाख नए किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के पात्र हो जाएंगे। इन नए नामों को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है, यह काम इस साल के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि में अभी मप्र में 80 लाख किसानों को 2-2 हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जा रहे हैं।

लाभ लेने वाले किसानों की इतनी हो जाएगी संख्या

इसके साथ ही मुख्यमंत्री सम्मान निधि के तहत साल में दो किस्तों में 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस कड़ी में 15 लाख अतिरिक्त किसानों को यह फायदा मिलेगा। यानी पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने वाले किसानों की संख्या 90 से 95 लाख के बीच हो जाएगी। इस योजना में पात्र कृषि भूमि धारकों के परिवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पटवारियों द्वारा कृषक परिवारों की सूची तैयार कर ग्राम सभा के सामने रखी जाएगी। ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद कृषक परिवार को योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभांवित किसानों का डेटा फरवरी 2019 में फ्रीज कर दिया गया था, जिसे पांच साल के अंतराल में अपडेट किया जाना है।

किन किसानों के जुड़ेंगे नाम?

पीएम किसान सम्मान निधि में फरवरी 2024 तक 15 लाख नए किसानों के नाम जुड़ जाएंगे। इन किसानों में वे किसान हैं जिन्होंने नई जमीनें खरीदी हैं और जो खेती कर रहे हैं। वहीं किसान ने जीवित रहकर बेटों में जमीन का बंटवारा कर दिया है और बेटे खेती कर रहे हैं। ऐसे सभी खातेदारों के नाम जुड़ जाएंगे।इन दोनों तरह के किसानों के नाम पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि में जुड़ जाएंगे। इसके बाद उन्हें पीएम सम्मान निधि के साल में तीन किश्तों में 2-2 हजार रुपए और सीएम सम्मान निधि के दो किश्तों में 2-2 हजार रुपए मिल जाएंगे।

Latest news
Related news