Thursday, September 19, 2024

MP News: 15 साल की बाघिन ‘विंध्या’ ने तोड़ा दम, सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना के मुकुंदपुर में स्थित दुनिया के इकलौते महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी की पहली सफेद बाघिन ‘विंध्या’ की मौत हो गई. उम्र दराज हो चुकी ‘विंध्या’ की मौत मंगलवार को हुई थी. इस बाघिन की उम्र 15 साल 8 महीना थी. बीते एक साल से विंध्या किडनी इन्फेक्शन की परेशानी से जूझ रही थी.

विंध्या का हुआ अंतिम संस्कार

बाघिन विंध्या की मौत की सूचना मिलते ही सांसद गणेश सिंह, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला सहित तमाम जनप्रतिनिधि मुकुंदपुर पहुंच गए. प्रोटोकॉल के साथ विंध्या का अंतिम संस्कार किया गया. व्हाइट टाइगर सफारी आने वाले पर्यटकों के लिए विंध्या मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती थी.

2016 में हुई थी इस जू की स्थापना

आपको बता दें कि 3 अप्रैल 2016 को मुकुंदपुर में व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू की स्थापना की गई थी. तब ‘विंध्या’ नाम की बाघिन को लाने के साथ ही जिले में व्हाइट टाइगर की वापसी हुई थी. विंध्या और राधा की मौत के बाद फिलहाल इस सफारी में 5 व्हाइट टाइगर बचे हैं.

Latest news
Related news