भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 मई 2023 यानी आज 12:30 बजे एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं क्लास में इस साल ओवरऑल 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा बेहतर रहा है। लड़कियों को पास प्रतिशत 66.47 रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 रहा है। वहीं 12वीं में 58.75 प्रतिशत कुल रिजल्ट रहा है, जिसमे लड़कों का रिजल्ट 52 प्रतिशत रहा है।
ये रहे 10 वीं-12 वीं के टॉपर
इंदौर के मृदुल पाल 10वीं में प्रदेश में टॉपर रहे। सीधी की कीर्ति प्रभा दूसरे स्थान पर रही। जबकि 12 वीं में नारायण शर्मा ने टॉप किया। बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के टॉपर्स को इस बार पुरस्कार दिया जाएगा। टॉपर्स छात्राओं को ई स्कूटी और लड़कों को सरकार लैपटॉप देने के बारे में सोच रही है।
रिजल्ट के लिए इन स्टेप को करे फॉलो
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘बोर्ड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां ‘MP Board 12th Result 2023’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर दर्ज करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: इसे चेक करें और प्रिंटआउट कॉपी अपने लेकर रख लें।