Saturday, September 21, 2024

MP News: गंगा-जमुना स्कूल के संस्थापक के ठिकानों पर दबिश, एक साथ कई टीमों ने की कार्रवाई

भोपाल: देवास स्कूल के संस्थापक इदरीश खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। प्रदेश के कई विभागों ने एक साथ कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रम विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग सहित जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने ये छापामारी की है। जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सागर उमेश त्रिपाठी के अनुसार जीएसटी और सेल टेक्स विभाग को शिकायत मिली थी कि गंगा जमना दाल मिल द्वारा टेक्स चोरी और हेरा-फेरी की जा रही है जिसको लेकर ये कार्यवाही की जा रही है।

किन ठिकानों पर पड़ा छापा

जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सागर उमेश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदेश के कृषि मंडी, वन विभाग अधकारियों ने गंगा-जमुना पल्स पर छापेमारी की। जीएसटी के अधिकारियों ने जहां टैक्स संबंधित कागज खंगाले वहीं अन्य अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। मिल में बड़ी मात्रा में दालें कट्‌टों में भरी मिली हैं जिनकी जांच हो रही है। इसके अलावा नाप-तौल विभाग ने गंगा-जमुना धर्म कांटा पर छापा मारा, जहां अधिकारियों ने जांच के बाद गंगा-जमुना धर्म कांटा को सील कर दिया। गंगा-जम्नुना स्कूल के संस्थापक के कपड़ो के शोरूम, हार्डवेयर के शोरूम को भी सील कर दिया गया है। वन विभाग की टीम गंग-जमुना वेयरहाउस पहुंची जहां तेंदूपत्ता रखे हुए थे। छापे में लगे अधिकारीयों का कहना है कि अभी कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं। पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Latest news
Related news