Sunday, November 10, 2024

MP Politics: पीएम मोदी के आने से पहले सीएम शिवराज पहुंच रहे भोपाल, 27 जून को होंगे ये बड़े काम

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वो कुछ समय भोपाल और उसके बाद शहडोल के कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. राजधानी में पीएम मोदी के रोड शो के लिए रूट जारी कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था बना रहे हैं. आज शाम से ही भोपाल में भाजपा के दिग्गजों का तांता लगना शुरू हो जाएगा.

पीएम का भोपाल रोड शो रुट

आपको बता दें कि पीएम मोदी का भोपाल रोड शो रुट तय कर लिया गया है. जारी सूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री का राजभवन से लाल परेड ग्राउंड तक 350 मीटर का रोड शो होगा. इसमें सुरक्षा के मद्देनजर दोनों तरफ भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. रास्ते में दोनों तरफ से बैरिकेडिंग होंगी. तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 26 जून को भोपाल पहुंच रहे हैं.

27 जून को होंगे ये काम

वहीं 27 जून को पीएम मोदी भोपाल आ रहे हैं. यहां वो दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम भोपाल में लगभग 3 घंटे रुकेंगे. इस दौरान वो बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो शहडोल के लिए रवाना हो जाएंगे. भोपाल में पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर 8 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले जाएंगे. वहीं अभी से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर यात्रियों की आवाजाही बंद कर दी गई है.

आज सीएम शिवराज पहुंच रहे भोपाल

बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आज सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंच रहे हैं. यहां वो तमाम कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे. इसके साथ ही वे पीएम के दौरे के लिए हुई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

Latest news
Related news