Sunday, November 10, 2024

MP Election: BJP के दिग्गजों की सुनाई देगी दहाड़, PM मोदी-शाह और रक्षा मंत्री का दौरा आज

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। वहीं पीएम मोदी रतलाम में सभा करेंगे जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भिंड में गरजते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ग्वालियर पहुंच गए हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह की एयरपोर्ट पर आगवानी की।

चुनावी तारीख का ऐलान

मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर एक ही फेज में 17 नवंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। मालूम हो कि 2023 में मध्यप्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 हैं जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों की संख्या 5 करोड़ 4 लाख 33 हजार 79 थी। इन 5 सालों में 10 प्रतिशत पुरुष तो 13 प्रतिशत महिला वोटरों की संख्या बढ़ीं हैं।

इन राज्यों में होना है चुनाव:-

मध्यप्रदेश- 17 नवंबर को राज्य की सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
छत्तीसगढ़ – 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
मिजोरम- 7 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
राजस्थान- 25 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना
तेलंगाना- 30 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव, 3 दिसंबर को मतों की गणना

Latest news
Related news