भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आधिकारिक नतीजे 03 दिसंबर को आएंगे, लेकिन, उससे पहले गुरुवार को कई मीडिया ग्रुप्स के एग्जिट पोल्स सामने आए। इनके मुताबिक, मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर दिख रही है। मध्य प्रदेश के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। ये सिर्फ एग्जिट पोल हैं। अधिकारिक नतीजे 03 दिसंबर को ही जारी किए जाएंगे।
एग्जिट पोल के आकंड़े
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए हैं। एक्सिस माय इंडिया ( AXIS MY INDIA EXIT POLL) के अनुसार बीजेपी को झटका लगा है। इसमें बीजेपी को 106-116 सीटें मिल रही हैं तो वहीं कांग्रेस को 111-121 सीटें मिलने का दावा किया। पोलस्ट्रट ( Polstart) के अनुसार भाजपा को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 इनके अलावा अन्य को 0-8 सीटों का दावा किया गया है।
2018 का चुनावी समीकरण
मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 के चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थी, जबकि बीजेपी को 109 सीटों के साथ दूसरे नबंर पर रही थी. बीएसपी को 2 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं समाजवादी पार्टी ने 1 और निर्दलीय ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। यदि बात करें वोट प्रतिशत की तो कांग्रेस को 40.89 प्रतिशत वोट मिले थे और बीजेपी पर 41.02 फीसदी लोगों ने भरोसा जताया था। इसके अलावा बीएसपी को 5.01, सपा को 1.30 और निर्दलीय को 5.82 परसेंट मत मिले थे।