भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। अब तक जो आंकड़े सामने आये हैं उसमें बीजेपी 133 और कांग्रेस 92 सीटों पर आगे चल रही है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से अब आगे चल रहे हैं। छिंदवाड़ा से कमलनाथ पिछड़ने के बाद आगे हो गए हैं वहीं जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं। राऊ सीट से बीजेपी के मधु वर्मा 5200 वोटों से आगे हैं।
कौन जीतेगा चुनावी जंग
वहीं मतगणना के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं तो पहले भी कहता था और आज भी कह रहा हूं कि हम 130 से अधिक सीटों से जीतेंगे। इधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और इस पर्व में जनता ने भागीदारी भी बढ़-चढ़ कर ली। मतदान ज्यादा हुआ है भाजपा की सरकार बनने जा रही है। हम 125-150 सीटें जीतेंगे।
कहां कौन आगे?
- चुरहट से अजय सिंह राहुल
- सीधी से रीती पाठक
- सिहावल से कमलेश्वर पटेल
- जैतपुर से उमा धुर्वे
- ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर
- ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाहा
- डबरा से इमरती देवी