Sunday, November 10, 2024

MP Election Result: जीत के बात सीएम शिवराज ने परिवार के संग बिताए पल

भोपाल। एमपी में विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। परिणाम जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहत की सांस ली है। चुनावी भागदौड़ खत्म होने बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। वे अपने परिवार के संग डिनर करने के लिए पहुंचे ।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटों और पत्नी साधना सिंह के साथ सोमवार शाम भोपाल के एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे। उन्होंने छोले-भटूरे खाए और परिवार संग सुकून के पल बिताए। मुख्यमंत्री ने रेस्टोरेंट में मौजूद एक बच्चे का जन्मदिन भी मनाया और केक कटवाया। उन्होनें एक्स पर वीडियो भी साझा कर लिखा जीवन में भागदौड़ बहुत है। लेकिन जब भी टाइम मिले, तो परिवार के साथ लम्हों को साझा करें, यादों को जरूर सहेजें। ये वो अनमोल मोती हैं, जो जीवन को उजाले से भर देते हैं. फिलहाल सीएम शिवराज का ये vedio सोशल मीडिया पर छाया हुआ है

सीएम शिवराज ने जमकर किया प्रचार

बता दें, एमपी में भले ही मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग पाई हो, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए उन्होंने कड़ा परिश्रम किया है। शिवराज सिंह चौहान प्रचार- प्रसार के लिए प्रदेशभर में घूमें और सबसे ज्यादा जनसभाएं करने का रिकॉर्ड बनाया। बता दें वह बुधनी से उम्मीदवार थे, उन्होंने एक लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है। चुनाव के दौरान पत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय ने भी जमकर प्रचार किया।

सीएम के चेहरे पर नहीं लगी मुहर

एमपी में भलें ही सीएम के नाम पर मुहर नहीं लग पाई हो, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान इस रेस में सबसे पहले नजर आ रहे हैं. भाजपा की जीत के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. शिवराज सिंह चौहान प्रचार के लिए प्रदेशभर में घूमें और सबसे ज्यादा सभाएं करने का रिकॉर्ड बनाया. बुधनी से उम्मीदवा थे, उन्होंने 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. जीत के बाद पत्नी साधना सिंह खुशी से झूमती हुई नजर आईं थीं

Latest news
Related news