Thursday, September 19, 2024

CM Oath Ceremony: मोहन यादव बने MP के नए सीएम, PM मोदी की मौजूदगी में ली शपथ

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से मोहन यादव का राज शुरू हो गया है। उन्होंने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में एमपी के नए सीएम के तौर पर नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए।

सोमवार को हुई थी बैठक

बता दें कि सोमवार को राजधानी भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को प्रदेश का नया सीएम बनाया गया। पार्टी द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, डॉ. के लक्ष्मण और आशा लकड़ा की उपस्थिति में मोहन यादव को सबने सर्वसम्मति से प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुना। वहीं नए सीएम के ऐलान के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया

बीजेपी को मिली थी प्रचंड जीत

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी हुए थे। बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की थी। बीजेपी के हिस्से में 163 जबकि कांग्रेस को 66 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

Latest news
Related news